Breaking News
Kashi Ki Aawaz | वाराणसी में “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के पाँचवें दिन उमड़ा जनसैलाब, ढोल–नगाड़ों के बीच संजय सिंह का भव्य स्वागत
चंदौली

वाराणसी में “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के पाँचवें दिन उमड़ा जनसैलाब, ढोल–नगाड़ों के बीच संजय सिंह का भव्य स्वागत

वाराणसी में “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के पाँचवें दिन उमड़ा जनसैलाब, ढोल–नगाड़ों के बीच संजय सिंह का भव्य स्वागत

पूरे प्रदेश में मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरण के खिलाफ आप का जबरदस्त प्रदर्शन—भाजपा सरकार को चेतावनी: संजय सिंह

बुनकरों और रेडी–पटरी वालों के सम्मान और रोज़गार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी आप: संजय सिंह

वाराणसी उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी, सामाजिक अन्याय और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के पाँचवें दिन मंगलवार को वाराणसी में जनसमर्थन का सैलाब उमड़ पड़ा सुबह मौर्या लॉन, जनसा चौराहा से जैसे ही पदयात्रा आगे बढ़ी, ढोल–नगाड़ों, फूलों की वर्षा और गगनभेदी नारों के बीच सांसद संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। महिलाओं ने आरती उतारी, बुज़ुर्गों ने आशीर्वाद दिया और बच्चों ने तख्तियों व नारों के साथ पदयात्रा में शामिल होकर माहौल को भावनात्मक जनआंदोलन में बदल दिया।

इस पदयात्रा में नौनिहालों की आवाज़ खास तौर पर गूंजी। बच्चों के साथ चलते हुए संजय सिंह ने उनके हक़ की बात उठाई और कहा—“बच्चों को खेल का मैदान दो, किताब और कलम दो, डर और नफरत नहीं।” उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की यह लड़ाई अब सिर्फ बड़ों की नहीं रही इसमें बच्चे युवा और बुज़ुर्ग सभी एकजुट हो चुके हैं और यही एकता बदलाव की सबसे बड़ी ताकत बनेगी।

जंसा से गोपालपुरा कोरोता होते हुए लहरतारा स्थित समृद्धि होटल बैंक्वेट एंड लॉन तक हर गली हर चौराहे पर लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया दुकानों से निकलते व्यापारी घरों से निकलती महिलाएं और स्कूल से लौटते बच्चे—हर कोई इस यात्रा का हिस्सा बनता दिखा जनता का यह जोश बता रहा था कि वाराणसी अब सिर्फ देख नहीं रही बल्कि बदलाव की लड़ाई में सीधे उतर चुकी है

मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा मणिकर्णिका घाट को तहस–नहस किए जाने, मंदिरों और मूर्तियों को तोड़े जाने तथा पौराणिक–सांस्कृतिक विरासत से छेड़छाड़ के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर ज़िले में आप कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का सड़कों पर उतरना भाजपा सरकार के लिए साफ चेतावनी है उन्होंने कहा कि आस्था इतिहास और विरासत पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता इसका करारा जवाब देगी।
पदयात्रा के दौरान युवाओं ने पेपर लीक भर्ती घोटालों और बेरोज़गारी का मुद्दा उठाया। संजय सिंह ने कहा कि मेहनती नौजवानों के सपनों से खिलवाड़ अब रोज़ की बात बन चुकी है। यह पदयात्रा उसी अन्याय के खिलाफ़ आवाज़ है और जब तक युवाओं को उनका हक़ नहीं मिलेगा यह संघर्ष जारी रहेगा।
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि यह पदयात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है। “सारनाथ अब महज़ 24 किलोमीटर ही दूर है। आइए, इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनिए और रोज़गार व सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को अपनी ताकत दीजिए।”
पाँचवें दिन की यह पदयात्रा यह साफ संदेश देकर अपने अगले पड़ाव की ओर आगे बढ़ी कि वाराणसी से उठी यह आवाज़ अब पूरे प्रदेश में बदलाव की गूंज बन चुकी है।
विधायक सुरेन्द चौधरी,पूर्व विधायक/प्रदेश सहप्रभारी दिलीप पांडेय, नि. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, मीडिया क्वार्डिनेटर सर्वेश मिश्रा,काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी,मुख्य प्रवक्ता वंशराज दूबे,प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह,जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल,जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय,एजाज अहमद देवकांत वर्मा,दीपू मिश्रा आदि।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.