Breaking News
Kashi Ki Aawaz | किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत, सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास मचा हड़कंप
चंदौली

किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत, सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास मचा हड़कंप

किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत, सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास मचा हड़कंप

ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली जिले के सकलडीहा रेलवे स्टेशन गेट के पश्चिम मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोरी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतका की पहचान रैपुरा गांव निवासी लालचंद बागी की पुत्री पूजा (16) के रूप में हुई है। पूजा चतुर्भुजपुर स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर में कक्षा 10 की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, पूजा सोमवार को अपने नाना रामनारायण के घर तेनुअट गांव आई थी। मंगलवार शाम करीब 4 बजे वह अपने मामा से बाजार जाकर समोसा खाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। शाम करीब 5 बजे स्थानीय लोगों ने सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक किशोरी का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद नई बाजार चौकी प्रभारी विजय राज और उपनिरीक्षक जगदीश यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि घटनास्थल राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकार क्षेत्र में आता है। खबर लिखे जाने तक जीआरपी की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.