Breaking News
Kashi Ki Aawaz | चंदौली में युवक पर 26 सेकंड में 24 लाठियां बरसीं, जान बचाने को दौड़ता रहा पीड़ित, तमाशबीन बने रहे लोग
चंदौली

चंदौली में युवक पर 26 सेकंड में 24 लाठियां बरसीं, जान बचाने को दौड़ता रहा पीड़ित, तमाशबीन बने रहे लोग

चंदौली में युवक पर 26 सेकंड में 24 लाठियां बरसीं, जान बचाने को दौड़ता रहा पीड़ित, तमाशबीन बने रहे लोग

पुरानी रंजिश में बेरहमी से पिटाई, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक अंतर्गत केरायगांव में बुधवार को इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने एक युवक को सरेआम लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। महज 26 सेकंड में युवक पर 24 लाठियों से हमला किया गया। पीड़ित जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।दवा लेकर लौट रहा था युवक पीड़ित की पहचान केरायगांव निवासी 25 वर्षीय लादेन के रूप में हुई है। वह दवा लेकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से युवक सड़क पर गिर पड़ा, इसके बावजूद दबंगों ने उसे नहीं बख्शा और बेरहमी से पीटते रहे।वीडियो में कैद हुई बर्बरता घटना के  वीडियो सामने आए हैं, जिनमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जमीन पर पटककर लाठियां बरसाई गईं। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर घटना के बाद जब आसपास के लोग जुटे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों को सूचना मिलने पर घायल युवक को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल चंदौली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गांव में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई घटना के बाद से केरायगांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एहतियातन पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.