मनरेगा का नाम बदलने पर मनरेगा मजदूर यूनियन का विरोध
वाराणसी: राजातालाब, विकास खंड आराजीलाईन स्थित ग्राम पंचायत महगांव में बुधवार को 'मनरेगा मजदूर यूनियन' की बैठक आयोजित की गई। यूनियन की सह संयोजिका रेनू पटेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर 'जी राम जी' किए जाने का विरोध किया गया।
बतादे कि विपक्ष पूरे देश में मनरेगा का नाम बदलने का विरोध कर रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूनियन गांवों और कस्बों में मजदूरों के साथ बैठकें कर रही हैं। इन बैठकों का उद्देश्य नाम बदलने का विरोध करना और मनरेगा को पुनः उसी नाम से जारी रखने की मांग के लिए मजदूरों का समर्थन जुटाना है।
बैठक में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव विरेंद्र यादव उपस्थित रहे। उनके साथ यूनियन के अनिल मौर्य, मुश्तफा, सरोज पटेल, कविता, पूजा प्रभा पटेल सहित ग्रामसभा महगांव, कचहरियाँ, कनकपुर, जोगापुर के सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।
बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने मनरेगा के संदर्भ में केंद्र सरकार की नीतियों की कथित खामियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया और उनके 'फरेब' को उजागर करने का प्रयास किया।
Leave Comments
Login to leave a comment.