पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा गो-तस्करी के संदर्भ में की गई गोष्ठी, दिए आवश्यक निर्देश ।
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा गो-तस्करी के सभी बरामदगी, गिरफ्तारियां, वाहन सिजिंग, पंजीकृत अभियोग आदि की गहन समीक्षा बैठक की गई ।
वर्ष 2025 में गो-तस्करी के विरुद्ध 42 अभियोग पंजीकृत कर 111 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, 11 गैंगस्टर अभियोगों में 43 अभियुक्तों पर कार्रवाई तथा 3 गुण्डा और 11 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई ।
* निर्देशः-
• गो-तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा संगठित गिरोहों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
• आपराधिक प्रवृत्ति के गो-तस्करों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही तत्काल की जाए तथा अन्य जनपदों से समन्वय स्थापित कर निगरानी हेतु आवश्यक पत्राचार सुनिश्चित किया जाए।
• गो-तस्करी की घटना में प्रयुक्त वाहनों पर जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जब्तीकरण की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित की जाए।
• गो-तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की लोडिंग स्थलों तथा उनके आवागमन मार्गों को चिन्हित कर उनके संचालन पैटर्न का विश्लेषण करते हुए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
• अभियुक्तों की Forward एवं Backward Linkage चिन्हित कर गो-तस्करी गिरोहों के गैंग लीडरों की पहचान एवं खुलासा कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए।
• गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के CDR, व्हाट्सएप कॉल एवं मोबाइल विवरणों का विधिक रूप से विश्लेषण कर साक्ष्य संकलन करते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
• गो-तस्करी के विरुद्ध ‘जीरो टोलरेंस’ की नीति का कड़ाई से पालन करते हुए कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र में निरंतर, सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय पर गो-तस्करी के विरुद्ध सख्त नियंत्रण एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें गो-तस्करी से संबंधित सभी बरामदगियों, गिरफ्तारियों, वाहन सीजिंग तथा पंजीकृत अभियोगों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि वर्ष 2025 में गो-तस्करी के विरुद्ध 42 अभियोग पंजीकृत कर 111 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, 11 गैंगस्टर अभियोगों में 43 अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई तथा 3 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट एवं 11 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। गोष्ठी में पुलिस आयुक्त महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गो-तस्करी में संलिप्त अपराधियों एवं संगठित गिरोहों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट सहित कठोर विधिक प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने हिस्ट्रीशीट खोलने, अन्य जनपदों से समन्वय कर निगरानी बढ़ाने, गो-तस्करी में प्रयुक्त वाहनों के जब्तीकरण हेतु जिलाधिकारी से समन्वय करने तथा वाहनों की लोडिंग स्थलों एवं आवागमन मार्गों का विश्लेषण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अभियुक्तों की Forward एवं Backward Linkage, CDR व मोबाइल विवरणों का विधिक विश्लेषण कर सशक्त साक्ष्य संकलन तथा ‘जीरो टोलरेंस’ नीति के तहत निरंतर, सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई जारी रखने पर बल दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।
Leave Comments
Login to leave a comment.