मुगलसराय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 24 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
विधायक रमेश जायसवाल ने दिया आशीर्वाद; सहायता राशि एक लाख हुई
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौली
मुगलसराय के नियामताबाद विकासखंड परिसर में शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 25 जोड़ों के विवाह का प्रस्ताव था।
इस योजना के अंतर्गत, नवविवाहित दंपतियों को सरकार की ओर से आवश्यक उपहार प्रदान किए गए। साथ ही, आर्थिक सहायता राशि को 51,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दिया गया है, जो नियमानुसार प्रत्येक जोड़े को उपलब्ध कराई जाएगी। यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता के लिए उठाया गया है।
Leave Comments
Login to leave a comment.