Top Stories
  1. स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स को दूर करता है केला, बस इस तरह करे इस्‍तेमाल, फिर देखे कमाल
  2. डायबिटीज मरीज किडनी को रखना चाहते हैं सुरक्षित तो बेहद काम आएंगी ये टिप्‍स
  3. पोषक तत्वों से भरपूर है अनानास का जूस, स्किन को ग्लोइंग करने के साथ देता है ये जबरदस्‍त फायदे
  4. सोशल स्किल की श्रेणी में आता है चुगली करना, लेकिन तय कर लें इसका दायरा
  5. सोडियम की कमी से हो सकती है बैचेनी, शरीर में दिखते है ये गंभीर लक्षण
  6. समीर वानखेड़े ने शाहरुख-गौरी पर लगाया छवि खराब करने का आरोप, खटकाया दिल्ली HC का दरवाजा
  7. बॉलीवुड के ज्योतिषी की फीस जानकर लग जाएगा झटका, करते हैं भविष्यवाणी
  8. दुनियाभर में धूम मचा रही भारत की पायर फिल्म, अब तक जीते 4 अवॉर्ड
  9. सैयारा के बाद नई लव स्टोरी डायरेक्ट कर रहे हैं मोहित सूरी
  10. 20 लाख की फिरौती, 5 लाख में सेटलमेंट; आगरा का कांस्टेबल बन गया किडनैपर
Kashi Ke Awaz | UN में बोले ईरानी राष्ट्रपति, कभी नहीं बनाएंगे परमाणु बम, लेकिन US-इजरायल पर बरसे
देश / विदेश

UN में बोले ईरानी राष्ट्रपति, कभी नहीं बनाएंगे परमाणु बम, लेकिन US-इजरायल पर बरसे

वाशिंगटन । ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन (Masoud Pezeshkian) ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) में कहा कि ईरान का परमाणु हथियार (nuclear weapons) बनाने का कोई इरादा नहीं है। ईरानी राष्ट्रपति ने दुनियाभर के नेताओं के सामने यह बातें तब कही हैं जब पश्चिमी देश परमाणु महत्वाकांक्षाओं को लेकर जल्द ही ईरान पर नए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं। पेजेशकियन ने UNGA को संबोधित करते हुए कहा, “मैं इस महासभा के सामने एक बार फिर घोषणा करता हूं कि ईरान ने कभी भी परमाणु बम बनाने की कोशिश नहीं की है और ना ही कभी करेगा। हमें परमाणु हथियार नहीं चाहिए।”

इससे पहले 28 अगस्त को ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के लिए 30-दिवसीय प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 27 सितंबर को समाप्त हो रही है। E-3 के नाम से जाने जाने वाले इस समूह ने ईरान पर 2015 में वैश्विक शक्तियों के साथ हुए उस समझौते का पालन ना करने का आरोप लगाया, जिसका उद्देश्य उसे परमाणु हथियार विकसित करने से रोकना था।
यूरोपीय देशों ने ईरान को संयुक्त राष्ट्र परमाणु निरीक्षकों को ठिकानों पर जाने की अनुमति देने, संवर्धित यूरेनियम भंडार से जुड़ी चिंताओं का समाधान करने और अमेरिका के साथ बातचीत शुरू करने पर दीर्घकालिक समझौते पर बातचीत के लिए इन प्रतिबंधों को छह महीने तक के लिए स्थगित करने की पेशकश की है। हालांकि पेजेशकियन ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ये देश सालों से बुरी नीयत से काम कर रहे हैं।

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा में मसूद पेजेशकियन ने इजरायल और अमेरिका के हालिया हमलों की भी तीखी आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों से अंतरराष्ट्रीय विश्वास और क्षेत्र में शांति की संभावना को गहरा नुकसान पहुंचा है। बता दें कि इस साल जून में 12 दिनों तक चले इजरायल-ईरान युद्ध के बाद पहली बार है जब पेजेशकियन ने किसी वैश्विक मंच पर अपनी बात रखी है। इस युद्ध में ईरान के कई शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.