Breaking News
Kashi Ki Aawaz | शराब बेंचने वाले को पुलिस ने पकड़ा, काशी की आवाज चैनल में चली खबर व वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही
वाराणसी

शराब बेंचने वाले को पुलिस ने पकड़ा, काशी की आवाज चैनल में चली खबर व वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही

वाराणसी- गोलगड्डा पर अवैध रूप से शराब बेंचने वाले को पुलिस ने पकड़ा, काशी की आवाज चैनल में चली खबर व वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही

वाराणसी अंकुर मिश्रा

क्रासर-- पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से चल रहा था लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री, आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा तिराहे के पास अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में पौनी गौरा गांव बादशाहपुर (जौनपुर) वह मौजूदा पता गोलगड्डा निवासी अजीत यादव उर्फ भीम को गिरफ्तार कर उसके पास‌ से 15 पाउच देशी शराब और 9 केन बीयर बरामद किया है। पुलिस ने भीम के पास से चार सौ रुपये नकद भी बरामद करने का दावा किया है, जोकि अवैध शराब बिक्री से आया था, इस मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि गोलगड्डा इलाके में कई दिनों से ठेका बंद होने के बाद शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार देर रात गोलगड्डा निवासी भीम के दुकान पर छापा मारा और उसे मौके से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पकड़े गए अभियुक्त भीम के पास से 15 पाउच‌ देशी शराब और 9 केन बीयर व चार सौ रुपये कैश बरामद हुआ। पुलिस ने भीम का धारा 105 के तहत चालान कर दिया।


इनसेट-- पुलिस की कहानी से अलग है असली कहानी...


आदमपुर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही करते हुए अजीत यादव उर्फ भीम को गिरफ्तार किया गया है, जबकि असली कहानी कुछ और ही है। गौरतलब है कि काशी की आवाज न्यूज ने गोलगड्डा तिराहे पर देर रात ब्लैक में शराब और बीयर बेचे जाने की खबर को प्रमुखता से चैनल पर वायरल किया था। इसके साथ ही गोलगड्डा पर बिकने वाली अवैध शराब और बीयर से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें जिसके बाद आदमपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी, वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही में भी तेजी दिखी, क्योंकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि अजीत उर्फ भीम का प्रभाव आदमपुर थाने से लेकर आबकारी विभाग तक है जिसके चलते लंबे समय से इस अवैध कारोबार के बावजूद उस पर प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई, पुलिस ने अपनी बेइज्जती होती देख अवैध शराब बेचने वाले भीम को उसके दुकान से गिरफ्तार कर खानापूर्ति करने का काम किया है। सूत्रों पर विश्वास करें तो बृहस्पतिवार देर रात गोलगड्डा में वह और उसके गुर्गे भी खुलेआम शराब और बीयर बेच रहे थे, इस काम में उसके भाई और कुछ स्थानीय युवक भी शामिल है।।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.