संत कंवर राम सिंधी युवा समिति का 20वां शपथ समारोह संपन्न
संजय टहलानी अध्यक्ष, रतन राजवानी सचिव व हिमांशु काडरा बने कोषाध्यक्ष
वाराणसी विक्की मध्यानी
वाराणसी।। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संत कंवर राम सिंधी युवा समिति ने 19 वर्ष पूर्ण कर 20वें दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ रविवार देर शाम महमूरगंज स्थित एक होटल में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत कंवर राम के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि शंकर सत्संग भवन के पीठाधीश जयप्रकाश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि गोरखपुर से आए साईं रविदास का स्वागत संस्था के पूर्व अध्यक्ष जय लालवानी ने अंगवस्त्र पहनाकर किया। संस्था के सचिव सुनीत रामनानी ने सत्र 2025 में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी दी, जबकि कोषाध्यक्ष रतन राजवानी ने वर्ष भर का आय-व्यय का लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि साईं रविदास ने संस्था के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए समाज सेवा और प्रभु भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि सुरेश लालवानी व शंकर विशनानी ने भी समिति के सामाजिक योगदान की सराहना की। संस्था के संस्थापक चंदन रुपानी ने सत्र 2026 के लिए संजय टहलानी को अध्यक्ष, रतन राजवानी को सचिव तथा हिमांशु काडरा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई, साथ ही नव नियुक्त पदाधिकारियों को भी दायित्व ग्रहण कराया। संरक्षक नरेश बड़ानी ने नवपदस्थ सदस्यों हरीश तोलानी, गौतम मेघानी, अशोक आसुदानी, गौरव उदासी, संजू मध्यानी, हितेश जाधवानी, अशोक तोलानी सहित अन्य सदस्यों को माल्यार्पण कर शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सेहता एवं पवन शादीजा ने संयुक्त रूप से किया। समारोह को सफल बनाने में कमल हरचानी, सुनील वाधवा, दीपक वासवानी, नवीन सचदेवा, धर्मेंद्र शीतलानी, विक्की रूपरेला, दिनेश दोलानी, देवेश मध्यानी, राकेश वलेचा, अजय लखमानी, सुमित धमेजा,दिनेश चंदानी,पंकज सचदेवा सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर सिंधी समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे।
Leave Comments
Login to leave a comment.