Breaking News
Kashi Ki Aawaz | स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर की खामियो पर प्रकाश डाला कांग्रेस पूर्वी जोन के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष संजय चौबे
वाराणसी

स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर की खामियो पर प्रकाश डाला कांग्रेस पूर्वी जोन के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष संजय चौबे

उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष संजय चौबे ने कचहरी स्थिति शाही दरबार में पुलिस चौकी के पीछे प्रेस वार्ता में स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर की खामियों पर प्रकाश डाला। चौबे ने कहा कि 26 जुलाई 2025 को उन्होंने यूपीपीवीएनएल के एमडी और यूपीपीसीएल के चेयरमैन को मेल भेजकर स्मार्ट मीटर में रीडिंग की अनियमितताओं की शिकायत की थी। उनके अनुसार 4.44 किलोवॉट के लोड पर स्मार्ट मीटर चेक मीटर और एचपीएल कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक मीटर से तेज भाग रहा है। चौबे ने सवाल उठाया कि यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर स्मार्ट मीटर और चेक मीटर के परिणाम क्यों नहीं दिखाए जा रहे। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम सौर्य योजना के तहत कितने किलोवॉट के सोलर इंस्टॉल किए गए और उससे उपभोक्ताओं के बिल में कितनी कटौती हुई, इसका विवरण जनता को नहीं बताया गया। उनके अनुसार सोलर से बनी बिजली के एक्सपोर्ट और बिलों में कटौती में गड़बड़ी है, जिससे उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। संजय चौबे ने चेतावनी दी कि यूपीपीसीएल उपभोक्ताओं को स्मार्ट और प्रीपेड मीटर लगाकर परेशान करना बंद करे। उन्होंने कहा कि बिना यूपीईआरसी के अनुमोदन के पोस्टपेड मीटर को प्रीपेड में बदलना अवैध है। उन्होंने सरकार और विद्युत मंत्रालय से मांग की कि स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के फैसले वापस लिए जाएं और सौर्य योजना के बिलों में सुधार किया जाए, अन्यथा कांग्रेस आम जनता के साथ मिलकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन करेगी।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.