वाराणसी काजिसादुल्लापूरा स्थित बुनकर बिरादराना तंजीम बायिसी के पूर्व सरदार स्व0 हाजी अब्दुल कलाम के आवास पर सालाना होने वाली अगहनी जुमें की नामाज की तैयारी को ले कर बुनकर बिरादराना तंजीम बायींसी के सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ़ कल्लू हफीजी की अध्यक्षता में पुरे काबीना के सदस्यों सहित कई मोहल्लों से आए सम्मानित लोगों के साथ एक अहम बैठक हुयी । बैठक में बाईसी तंजीम के सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफीजी ने बताया की सदियो पुरानी अगहनी जुमे की नमाज की जो ये पारम्परा है उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज कबीना के सभी सदस्यों ने और दीगर कई मोहल्लों से आए सम्मानित लोगों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से ये तय किया है की इस साल अगहनी जुमे की नमाज़ की दि0 14/11/25 दिन शुक्रवार को पूरानापुल पुल्कोहना ईदगाह मे अदा की जायेगी परंपरा के अनुसार अगहनी जूमे के नमाज के बाद दुआखानी की जायेगी जिसमे मुल्क की तरक्की के लिए। आपस में भाईचारगी बनी रहे उसके लिए दुआ की जाएगी । और आज इस मीटिंग में सरदार साहब ने कहा कि बनारस की सभी तंजिमों ने शादी में फिजूल खर्ची को रोकने के लिए जो नियम कानून बनाए थे जिसको बनारस की बुनकर समाज ने अपनाया और अमल की जिसकी वजह से फिजूल खर्ची में काफी कमी आई इसके लिए पूरे समाज का शुक्रिया अदा करते है और उनको बाईसी तंजीम की तरफ से मुबारकबाद देते है । शादी को ले कर बनारस के सभी तंजिमों ने जो नियम कानून बनाए है वो कानून मुसलसल जारी रहेंगे । अगहनी जुमा के नमाज के बाद मुल्क की तरक्की और सभी आवाम के कारोबार में बरक्कत और सलामती की दुआ खानी इमाम साहब के द्वारा की जाएगी । इस मौके पर सरदार साहब ने सभी बुनकर भाइयो से अपील की कि अगहनी जुमे की नमाज में सभी बुनकर भाई अपना अपना कारोबार ( मुर्री) बन्द कर नमाज अदा कर दुआखानी में सामिल हो । इस मीटिंग में सामिल । हाजी बाबू । गुलाम मो0 उर्फ दरोगा । अफरोज अंसारी । पार्षद हाजी ओकास अंसारी । हाजी यासीन माइको । गुलशन अली पार्षद । मौलाना जहिर अहमद । हाफिज हाजी नसीर । डाक्टर इम्तियाजुदिन पार्षद । शमीम अंसारी । हाजी महबूब अली । बाबू लाल किंग । हाजी तुफैल । हाजी इस्तियाक । मौलाना शकील अहमद । हाजी गुलाब । हाजी मतिउल्लाह । हाजी मोइनुद्दीन छोटाक । मो0 हारून । हाजी मो0 स्वालेह । हाजी मुमताज । हाजी नईम। हाजी इमरान। हाजी जावेद । हाजी मुस्ताक । हाजी साबिर । हाफिज अब्दुल रहमान । बाऊ महतो । हाजी नेसार । हाजी तरीम सहित काबीना के सारे सदस्य मौजूद थे ।
Leave Comments
Login to leave a comment.