मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत “Run For Empowerment (मैराथन)” में 200 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना:-
मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत “Run For Empowerment (मैराथन)” का रिजर्व पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट वाराणसी में किया गया भव्य आयोजन मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से जनपद स्तर पर “Run For Empowerment (मैराथन)” का आयोजन किया गया।
Run For Empowerment (मैराथन) के उद्देश्य:-
* महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करना।
* महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक करना।
* समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और सम्मान को बढ़ावा देना
“Run For Empowerment (मैराथन)” में महिला रिक्रूट आरक्षी, पुलिस लाइन परिवार की छात्राओं, डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स महिला एथलीट्स सहित 200 प्रतिभागियों द्वारा बढ़-चढ़कर किया गया प्रतिभाग। महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण का सशक्त संदेश।
आज दिनांक 10.10.2025 को पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी की गरिमा मयी उपस्थिति में “मिशन शक्ति अभियान-5.0” के तहत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट वाराणसी मेंa “Run For Empowerment (मैराथन)” का आयोजन किया गया। इस Run For Empowerment (मैराथन) में महिला रिक्रूट आरक्षी, पुलिस लाइन परिवार की छात्राओं, डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की महिला एथलीट्स सहित 200 प्रतिभागियों द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया और समाज को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया। दौड़ के दौरान महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों एवं अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरित किए गए । इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी महोदय द्वारा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Run For Empowerment (मैराथन) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागीगण
डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की महिला एथलीट्स में
1st- डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के 12वीं की छात्रा ब्यूटी चौहान
2nd- डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के B.A की छात्रा वर्षा मौर्या
3rd- डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के B.COM की छात्रा बन्दना यादव
महिला रिक्रूट आरक्षियों में
1st- नन्दनी यादव
2nd- अर्चना दवी
3rd- मनीषा पटेल
पुलिस लाइन परिवार की छात्राओं में
1st- तान्या सिंह
2nd- सृष्टि दूबे
को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी सराहना करते हुए उन्हें निर्भिक होकर अपने सपनों को साकर करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 आदि के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और जागरूक किया गया ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय, अपर पुलिस आयुक्त अपराध, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं लाइन्स, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, अपर पुसिल उपायुक्त यातायात सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त, कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी व अन्य अधि0गण/कर्म0गण मौजूद रहे ।
Leave Comments
Login to leave a comment.