Breaking News
Kashi Ki Aawaz | राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, तीन घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन
चंदौली

राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, तीन घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन

राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, तीन घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन

ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।पटना से नई दिल्ली जा रही 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में  शनिवार रात बम होने की सूचना मिलने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और ट्रेन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पहुंचते ही उसे प्लेटफार्म संख्या 4 पर रोककर खाली कराया गया।
बम की सूचना के बाद बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ पीडीडीयू नगर अरुण सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ, सीओ जीआरपी सहित अन्य रेल अधिकारियों ने संभाली। सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी एक्सप्रेस के सभी 16 कोचों की सघन तलाशी ली। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड द्वारा की गई जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। शनिवार रात करीब 10 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंची ट्रेन को करीब तीन घंटे तक रोके रखा गया, आवश्यक सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को पुनः नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। बम की सूचना के कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि समय रहते की गई कार्रवाई से किसी भी प्रकार की अनहोनी टल गई। फिलहाल बम की झूठी सूचना देने वाले फोन नंबर की जांच जीआरपी और जिला पुलिस द्वारा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.