Breaking News
Kashi Ki Aawaz | अलीनगर इलाके में अनियंत्रित कार सवार पुलिसकर्मी ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन घायल
चंदौली

अलीनगर इलाके में अनियंत्रित कार सवार पुलिसकर्मी ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन घायल

अलीनगर इलाके में अनियंत्रित कार सवार पुलिसकर्मी ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन घायल

अलीनगर थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर के समीप सोमवार की सुबह एक कार सवार पुलिसकर्मी के कई लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. बेकाबू कार टक्कर मारने के बाद मकान के दीवार से टकरा गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. उसमें से एक घायल महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अलीनगर निवासी प्यारे लाल यादव के अनुसार पुलिसकर्मी राम जानकी मंदिर स्कूल की ओर से तेज रफ्तार में कार लेकर आया और नियंत्रण खो बैठा, जिससे सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. उक्त पुलिसकर्मी अलीनगर थाना कार्यालय में तैनात है और राम जानकी मंदिर के पास उसका निजी कमरा है.  पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जिनका वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है, उनके नुकसान की भरपाई कराई जाएगी.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है.

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.