Breaking News
Kashi Ki Aawaz | चंदौली यूपी सपा के बीएलए सम्मान समारोह में भाजपा पर सपा सांसदों ने बोला हमला
चंदौली

चंदौली यूपी सपा के बीएलए सम्मान समारोह में भाजपा पर सपा सांसदों ने बोला हमला

चंदौली यूपी सपा के बीएलए सम्मान समारोह में भाजपा पर सपा सांसदों ने बोला हमला

चंदौली लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भगवान श्री राम को बताया समाजवादी वनवास के समय आदिवासी दलित वर्ग से सहायता को लेने को लेकर श्री राम को कहा समाजवादी रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने भाजपा की रावण से की तुलना छोटेलाल खरवार ने कहा जिस प्रकार अपने समय में रावण था आताताई अत्याचारी उसी प्रकार आज भाजपा का हाल डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान की सपा विधायक बीजेपी के संपर्क में है पर पलटवार करते हुए सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा इसी तरह के बयान के कारण केशव मौर्य अपना चुनाव नहीं जीत पाए इस बार भी उनको फिर लड़ना है सिराथू से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य खुद सिराथू से हमारी पार्टी से लड़ने के लिए संपर्क में है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्णय लेंगे कि केशव मौर्य को सपा में लेना है या नहीं लेना है सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा भारतीय जनता पार्टी कुछ भी बोल सकती है कुछ भी कर सकती है दोनों सांसदों ने एसआईआर प्रक्रिया के दूसरे चरण में भाजपा पर धोखाधड़ी कर वोट बढ़ाने को लेकर लगाया आरोप कार्यकर्ताओं से दोनों सांसदों ने कि अपील सतर्क रहें हर बूथ पर रखें कड़ी नजर भाजपा के लोग कर सकते हैं गड़बड़ी दोनों सांसदों ने कहा एसआईआर के पहले चरण में समाजवादी कार्यकर्ताओं की जीत बीएलए सम्मेलन में भूत लेवल कार्यकर्ताओं को सपा सांसदों ने किया सम्मानित चकिया में एक नीजी लान में आयोजित किया गया था कार्यक्रम.

 

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.