“त्यौहारों के दौरान सुगम एवं सुरक्षित यातायात हमारी प्राथमिकता है । ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के माध्यम से सड़कों को बाधामुक्त किया जा रहा है। आमजन से अपेक्षा है कि वे यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें, ताकि वाराणसी में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित बनी रहे” - पुलिस आयुक्त
पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल द्वारा दुर्गाकुंड से रविदास गेट तक पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा वन-वे रूट के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
सिगरा थाना क्षेत्र एवं संपूर्णानंद स्टेडियम के आसपास सड़क किनारे खड़ी अवैध वाहनों एवं अस्थायी दुकानों को तत्काल हटाने तथा यातायात मार्गों को बाधामुक्त रखने के निर्देश दिए गए ।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बीएनएस की धाराओं में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जब्तीकरण एवं चालान की विधिक कार्यवाही कर सड़क मार्गों को सुचारू एवं सुरक्षित बनाया गया ।
दिनांक 12.10.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु “अतिक्रमण हटाओ अभियान” चलाया गया । पुलिस आयुक्त महोदय ने दुर्गाकुंड से रविदास गेट तक पैदल गश्त कर यातायात की स्थिति का निरीक्षण किया तथा वन-वे रूट के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिगरा थाना क्षेत्र व संपूर्णानंद स्टेडियम के पास सड़क किनारे खड़ी अवैध गाड़ियों एवं दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया । अभियान के दौरान बीएनएस के तहत अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जब्तीकरण व चालान की कार्रवाई की गई । कमिश्नरेट के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी व हल्का प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर सड़क किनारे लगे ठेले, खोमचे, अवैध पार्किंग और दुकानों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही में जुटे रहे, जिसके अंतर्गत कई स्थानों से अतिक्रमण हटाकर यातायात मार्गों को सुगम बनाया गया।
Leave Comments
Login to leave a comment.