Breaking News
Kashi Ki Aawaz | पत्नी के चक्कर में युवक ने खाया जहर,वीडियो बनाकर 'आशिक' का लिया नाम; जानें मामला
वाराणसी

पत्नी के चक्कर में युवक ने खाया जहर,वीडियो बनाकर 'आशिक' का लिया नाम; जानें मामला

वाराणसी में युवक ने पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर विषाक्त खा लिया। मरने से पहले उसने वीडियो भी बनाई थी। उसमें उसने पत्नी, उसकी मां और उसके एक दोस्त का जिक्र किया है।

एक युवक ने विषाद पदार्थ पीकर आत्महत्या कर लिया है। उसने पत्नी के बेवफाई से परेशान होने की बात कही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया।मृतक के पिता भोलानाथ पटेल निवाशी हृदयपुर ने बताया कि बीते नवंबर 2024 को मैं अपने बेटे जयसिंह पटेल की शादी गहुरा थाना चोलापुर निवासी रणधिर पटेल की पुत्री शिवांगी से किया था। शिवांगी और उसकी मां सुनीता मेरे बेटे को हमेशा प्रताड़ित करती रहती थी। कहा कि लगभग एक साल होने को है और विदाई भी नहीं होने दिया जा रहा है। इसी कारण मेरा बेटा तनाव में रहता था और आज रविवार को सल्फास खा लिया। हम लोग उसे परसुरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई था, जो एक प्राईवेट स्कूल में स्कूल वैन चलाने का काम करता था। 
आत्महत्या से पूर्व बनाई वीडियो

जय सिंह ने एक वीडियो भी बनाई थी। इसके अनुसार, उसकी पत्नी शिवांगी का कॉलेज के टाइम से अभिषेक पटेल नाम के लड़के से संपर्क था। इसकी शिकायत जयसिंह ने अपने सास सुनीता से किया, लेकिन वह उसकी बातों को नकार देती थी।

मृतक अपने मौत का कारण अपने सास सुनीता, पत्नी शिवांगी और अभिषेक पटेल को बता रहा है। वहीं, सारनाथ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवानंद ने बताया कि मृतक के पिता भोलानाथ की तहरीर पर पत्नी, सास और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया गया।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.