Breaking News
Kashi Ki Aawaz | पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के लिए किया गया विदाई समारोह का आयोजन, दी गयी भावभीनी विदाई ।
वाराणसी

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के लिए किया गया विदाई समारोह का आयोजन, दी गयी भावभीनी विदाई ।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में अधिवार्षिता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियो को विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गयी । पुलिस आयुक्त द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्पमालिका, अंगवस्त्रम व गीता ग्रन्थ व उपहार देकर सम्मानित किया गया । विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में सेवा निवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्गदर्शन मिलता रहेगा । इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त लाइन श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्री वैभव बांगर,  सहायक पुलिस आयुक्त श्री ईशान सोनी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।  

क्र0सं0    सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी     नियुक्ति
1    सहायक पुलिस आयुक्त श्री बृजेश कुमार मिश्रा    वाचक पुलिस आयुक्त
2    निरीक्षक लिपिक श्रीमती मंजू रानी    प्रधान लिपिक
3    उ0नि0 श्री धर्मराज यादव    थाना चौबेपुर
4    उ0नि0 श्री लाल चन्द्र सिंह    थाना बड़ागांव
5    मु0आ0 श्री रामाशंकर राम    थाना सारनाथ
6    मु0आ0 स0पु0 जटा शंकर पाण्डेय    पुलिस लाइन
7    लीडिंग फायरमैन श्री विजयनारायण प्रसाद    फायर स्टेशन कोतवाली

 

 

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.