मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के दृष्टिगत निर्धारित विभागीय कार्य योजना/कैलेण्डर के अनुसार कार्य/कार्यक्रम सम्पादित करते हुए मिशन शक्ति फेज-5.0 के तृतीय चरण के अनुसार स्कूलों/कालेजों में भ्रमण करते हुए जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार कर बालक/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन तथा सशक्तीकरण हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से समझाते हुए (help line no 1090, 1098, 1076,1930, 100, 112, 102,181) उ0प्र0 शासन व उ0प्र0 पुलिस के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं एवं प्रबन्धों की विशेष जानकारी दी गई।
बीट पुलिस अधिकारी द्वारा स्कूलों/कालेजों का भ्रमणः-
‘‘मिशन शक्ति’’ (फेज-5.0) के तृतीय चरण में कमिश्नरेट वाराणसी के बीट पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूलों/कालेजों में 60 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 5367 बालक/बालिकाओं को भारत सरकार द्वारा संचालित सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं व हेल्प लाइनों से सम्बन्धित जानकारी देते हुए महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा 5331प्रचार-प्रसार की सामग्री वितरित कर जागरूक किया गया।
एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा की गयी कृत कार्यवाहीः-
कमिश्नरेट वाराणसी की एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा स्कूल, कालेज, पार्क, भीड-भाड़ वाले 200 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 3689 व्यक्तियों को चेक कर 1006 व्यक्तियों को कठोर चेतवानी देते हुए 34 के विरूद्व धारा 126/135/170 बीएनएस की कार्यवाही करते हुए 04 अभियोग पंजीकृत कर 01 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
नियम विरूद्व चार पहिया वाहनों की चेंकिंग एवं कृत कार्यवाहीः-
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 164 स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए 2099 वाहनों को चेक कर 1159 वाहनों का चालान करते हुए 36 वाहनों से काली फिल्म हटवाई गयी, 13 वाहनों से हूटर, 03 वाहनों से बत्ती हटवाई गयी, 46 वाहनों पर लिखे शासकीय व जाति सूचक शब्द हटाये गये तथा 16 वाहनों को सीज किया गया, तथा 368 वाहन स्वामी को कठोर चेतावनी दी गयी।
स्टंटबाजी करने वालों के विरूद्व मौके पर की गयी कृत कार्यवाहीः-
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 100 स्थानों पर गहनता से चेकिंग करते हुए 1417 वाहनों को चेक कर 74 वाहनों का चालान कर 15 वाहनों को सीज किया गया।
‘‘मिशन शक्ति’’ (फेज-5.0) के अनुसार मिशन शक्ति/एण्टीरोमियो टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरण में वांछित बाल अपचारी को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
Leave Comments
Login to leave a comment.