लापता युवक का कुएँ में मिला शव, इलाके में मची सनसनी
चंदौली जनपद के नौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघी बाजार में उस समय सनसनी फैल गई,
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली: लापता युवक का कुएँ में मिला शव, इलाके में मची सनसनी
चंदौली जनपद के नौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघी बाजार में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कुएँ में युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने कुएँ में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएँ से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अतुल तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक रिलायंस बायोगैस प्लांट में कर्मचारी था और इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला था और नौकरी के सिलसिले में चंदौली आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि अतुल तिवारी 16 जनवरी की शाम से लापता था, जिसके बाद 17 जनवरी को नौगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कई दिनों की तलाश के बाद आज उसका शव कुएँ में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
Leave Comments
Login to leave a comment.