Breaking News
Kashi Ki Aawaz | खजूरी की बी.एल.ओ. अनुपमा पटेल की सिर कूच कर नृशंस हत्या कर हमलावर हुए फरार, क्षेत्र में कोहराम
वाराणसी

खजूरी की बी.एल.ओ. अनुपमा पटेल की सिर कूच कर नृशंस हत्या कर हमलावर हुए फरार, क्षेत्र में कोहराम

खजूरी की बी.एल.ओ. अनुपमा पटेल की सिर कूच कर नृशंस हत्या
कर हमलावर हुए फरार, क्षेत्र में कोहराम
विक्की मध्यानी

मौके पर फॉरेंसिक टीम व वरुणा एडीसीपी नीतू कात्यान ,एसीपी नितिन कुमार शिवपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर पुलिस टीम के साथ मौजूद

वाराणसी शिवपुर। थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में गुरुवार सुबह खजूरी आंगनबाड़ी केंद्र की बी.एल.ओ. अनुपमा पटेल (45 वर्ष) की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। । घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, प्रतिदिन की तरह उनके पति शैलेश पटेल (50 वर्ष) सुबह दूध सप्लाई के लिए दोपहिया वाहन से शहर निकले थे। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने घर में प्रवेश कर अनुपमा पर हमला किया और उन्हें लहूलुहान अवस्था में छोड़कर गहने लूट ले गए।

करीब 15 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। दंपति 10 वर्षों से लक्ष्मणपुर में अपने मकान में रहते थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। छोटा भाई कमलेश पास ही स्थित दूसरे मकान में मां बेला देवी और पिता विक्रमा पटेल के साथ रहता है।

हत्या की खबर फैलते ही मायके और ससुराल दोनों पक्ष मौके पर पहुँचे। घर पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए और पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा और अन्य पहलुओं पर भी  जांच कर रही है।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.