स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 5 Heroes of Team India win: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में लगातार अपना दूसरा मैच जीत लिया है। रविवार यानी 14 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई।
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेले गए मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। साल 2017 में टी20 में डेब्यू करने के बाद वह पहली बार पाकिस्तान का सामना इस फॉर्मेट में करने के लिए मैदान पर उतरे। मैच में कुलदीप ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान को 127 रन के स्कोर पर रोकने में उन्होंने भारत की अहम मदद की।
128 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत ओपनर अभिषेक शर्मा ने दिलाई। उन्होंने 13 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 238 का रहा। बाएं हाथ के इस बैटर ने भी अपने करियर में पाकिस्तान की टीम का पहली बार सामना किया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) न सिर्फ शानदार कप्तानी की, बल्कि बैटिंग में भी गजब का परफॉर्मेंस किया। सूर्या ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप मैच में 31 गेंद पर 31 रन बनाए और भारत को लक्ष्य हासिल करने में मदद की। उनकी पारी में 2 चौके और एक सिक्स शामिल रहा। बता दें कि तिलक का भी ये पाकिस्तान के खिलाफ सीनियर लेवल पर पहला टी20 इंटरनेशनल गेम था।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो सफलता हासिल की। इन दोनों के अलावा हार्दिक और वरुण को एक-एक सफलता मिली।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच को भारत ने शानदार तरीके से जीता। इस जीत के साथ वह एशिया कप अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। भारत की जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव से लेकर अभिषेक शर्मा तक, कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
Leave Comments
Login to leave a comment.