Top Stories
  1. काशी के 10 अफसर इंजीनियर, इनमें पांच आईएएस और पांच आईपीएस; चार आईआईटी से पढ़े
  2. Jivitputrika vrat 2025: तस्वीरों में देखें- काशी में जीवित्पुत्रिका का पूजन, घाट से लेकर घरों तक हुई...
  3. वाराणसी में दिशा की बैठक: सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी कर रहे अध्यक्षता, कई मुद्दों पर...
  4. शराब पीने के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम, केस दर्ज; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
  5. सीएम का जनता दर्शन: रायबरेली से पहुंचे मरीजों को तुरंत भर्ती कराने के दिए निर्देश, बच्चों को दुलारा
  6. SC: वक्फ कानून के किन प्रावधानों पर लगी 'सुप्रीम' रोक, कलेक्टर और बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों पर क...
  7. हाईकोर्ट ने खारिज कीं बानू मुश्ताक को मैसूर दशहरा उद्घाटन से रोकने वाली याचिकाएं; विपक्ष को झटका
  8. GST Rate Cuts: बिस्कुट-साबुन के छोटे पैकेट नहीं होंगे सस्ते, एफएमसीजी कंपनियां सीधे राहत देने में अस...
  9. Bigg Boss 19: पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए ये दो कंटेस्टेंट्स! बिग बॉस के घर में भूले अपना दायरा
  10. AA22 X A6: एटली की फिल्म के लिए Deepika Padukone ने कसी कमर, Allu Arjun संग इस देश में करेंगी शूटिंग
Kashi Ke Awaz | IND vs PAK: डेब्यू में काउंटर अटैक कर पाकिस्तान को ‘भून’ डाला, भारत के असली सिकंदर है ये 5 खिलाड़ी
खेल

IND vs PAK: डेब्यू में काउंटर अटैक कर पाकिस्तान को ‘भून’ डाला, भारत के असली सिकंदर है ये 5 खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 5 Heroes of Team India win: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में लगातार अपना दूसरा मैच जीत लिया है। रविवार यानी 14 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई।
 

1. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेले गए मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। साल 2017 में टी20 में डेब्यू करने के बाद वह पहली बार पाकिस्तान का सामना इस फॉर्मेट में करने के लिए मैदान पर उतरे। मैच में कुलदीप ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान को 127 रन के स्कोर पर रोकने में उन्होंने भारत की अहम मदद की। 

 

 

2. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

128 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत ओपनर अभिषेक शर्मा ने दिलाई। उन्होंने 13 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 238 का रहा। बाएं हाथ के इस बैटर ने भी अपने करियर में पाकिस्तान की टीम का पहली बार सामना किया। 

 

 

3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) न सिर्फ शानदार कप्तानी की, बल्कि बैटिंग में भी गजब का परफॉर्मेंस किया। सूर्या ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। 

4. तिलक वर्मा (Tilak Varma)

तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप मैच में 31 गेंद पर 31 रन बनाए और भारत को लक्ष्य हासिल करने में मदद की। उनकी पारी में 2 चौके और एक सिक्स शामिल रहा। बता दें कि तिलक का भी ये पाकिस्तान के खिलाफ सीनियर लेवल पर पहला टी20 इंटरनेशनल गेम था।

 

5. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल (Jasprit Bumrah & Axar Patel)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो सफलता हासिल की। इन दोनों के अलावा हार्दिक और वरुण को एक-एक सफलता मिली।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच को भारत ने शानदार तरीके से जीता। इस जीत के साथ वह एशिया कप अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। भारत की जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव से लेकर अभिषेक शर्मा तक, कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
 

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.