Breaking News
Kashi Ki Aawaz | हिमांशु नागपाल दूसरे ऐसे सीडीओ जो बने वाराणसी के नगर आयुक्त, चार अफसरों का हुआ तबादला
वाराणसी

हिमांशु नागपाल दूसरे ऐसे सीडीओ जो बने वाराणसी के नगर आयुक्त, चार अफसरों का हुआ तबादला

वाराणसी जिले के चार आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ। इनमें सीडीओ हिमांशु नागपाल नगर आयुक्त वाराणसी बने।वहीं एडीएम एफआर कुशीनगर की मुख्य विकास अधिकारी बनीं।

शासन से मंगलवार की शाम वाराणसी में तैनात आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। यह दूसरा मौका है जब वाराणसी में तैनात सीडीओ को यहीं के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस हिमांशु नागपाल से पहले सीडीओ रहे गौरांग राठी को भी वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया था।

हिमांशु नागपाल बुधवार को नगर आयुक्त का पद संभालेंगे। 2019 बैच के आईएएस हिमांशु नागपाल 22 सितंबर 2022 से वाराणसी में सीडीओ के पद पर तैनात रहे। सीडीओ रहते हुए उन्होंने कौशल विकास, आजीविका मिशन और पोषण से जुड़े कई कार्यक्रम चलाए। इससे पहले वह कानपुर और जौनपुर में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहे। वहीं अब तक नगर आयुक्त रहे अक्षत वर्मा को नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.