चाय विक्रेता की शिकायत पर 112 नंबर ने किन्नर के उस्ताद की लड़के को पुलिस ले आई थाने
7,8 की संख्या में किन्नर पहुंचे शिवपुर थाने और किया हंगामा
वाराणसी विक्की मध्यानी
शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम आवास क्षेत्र के एक चाय विक्रेता ने गाली गलौज के मामले में 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस काशीराम आवास क्षेत्र के कुंदन पुत्र अशोक को ले आई थाने, वहीं बगल के रहने वाले सात आठ किन्नर थाने पर पहुंचकर लगे हंगामा करने सभी किन्नर यह कह रहे थे कि यह जो लड़का आप लोग लाए हैं वह हमारे उस्ताद का लड़का है,और जो चाय की गुमटी हमारे मकान के आगे रखी गई है उसे हटाया जाए।मामले में शिवपुर पुलिस ने सभी को समझा बूझाकर लड़के को छोड़ दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ और किन्नर अपने गंतव्य को लौटे।
Leave Comments
Login to leave a comment.