वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वंचित फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षक में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा तुषार जायसवाल एवं हाफिजु रहमान एक दोपहिया चोरी का वाहन और एक देसी तमंचा लोहे से निर्मित दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर जूना अखाड़ा कमच्छा रोड के पास से नियमा अनुसार हिरासत पुलिस ने लिया गया अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है
Leave Comments
Login to leave a comment.