Breaking News
Kashi Ki Aawaz | आदमपुर पुलिस से पीड़ित पहुंचा सीपी के दरबार लगाई न्याय की गुहार
वाराणसी

आदमपुर पुलिस से पीड़ित पहुंचा सीपी के दरबार लगाई न्याय की गुहार

आदमपुर पुलिस से पीड़ित पिता- पुत्री ने सीपी से लगायी गुहार
दुकान पर कब्जा का विरोध करने पर दबंगो ने पिता की पिटाई और पुत्री संग छेड़खानी
वाराणसी। दुकान पर कब्जा का विरोध करने को लेकर दबंगों द्वारा दुकानदार की बे- रहमी से पिटााई और उसके पुत्री के साथ छेड़खानी के मामले आदमपुर पुलिस द्वारा उल्टे पिता और उसके दो पुत्रियों समेत उनके दो भाइयों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर परिवार के परेशान करने के  मामले को लेकर मंगलवार को पीड़ित पिता- पुत्री ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रावाल से गुहार लगाया है। पीड़ित के अनुसार पुलिस कमिश्नर ने उसे मामले की जांच करा कर न्याय दिलाने की बात कही है। पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने फर्जी मुकदमें परिवार संजय, मनोज भाईयों और तान्या पुत्री का नाम उल्लेख किया वह घटना के समय थे ही बल्कि मिर्जापुर में बरच्छा समारोह में गये थें । जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलादघाट कायस्थटोला निवासी दीपक केशरी का प्रहलाद घाट भवन संख्या ए 10/ 12 में 55 वर्षो पुरानी दुकान है। इसी दुकान को गत माह पूर्व रात को भवन स्वामी शिव कुमार गुप्ता ने रात को पेड् काटने के नाम पर ढहा दिया। दो दिन पूर्व रविवार को भवन स्वामी ने दो दर्जन दबंग युवको के साथ  दुकान को कब्जा करने पहुंचा जिसका विरोध करने पर दबंग युवको द्वारा दीपक केशरी को मारपीट कर घायल कर दिया इस दौरान बीच बचाव करने गया दीपक के पुत्री श्वेता के साथ छेड़खनी करने हुये मारपीट कर घायल कर दिया था। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता- पुत्री को अस्पताल भेजने के वजाय थाने ले गयी और दूसरे पक्ष को फोन कर थाने पर बुलाकर तहरीर लेने के बाद पिता पुत्री को दवा व मेडिकल के लिये अस्पताल भेजा। पीड़ित का कहना था कि पुलिस दूसरे पक्ष से मिली हुई है।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.