Breaking News
Kashi Ki Aawaz | AA22 X A6: एटली की फिल्म के लिए Deepika Padukone ने कसी कमर, Allu Arjun संग इस देश में करेंगी शूटिंग
फिल्म जगत

AA22 X A6: एटली की फिल्म के लिए Deepika Padukone ने कसी कमर, Allu Arjun संग इस देश में करेंगी शूटिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone एक बार फिर से साउथ सिनेमा के डायरेक्टर एटली की फिल्म में काम करती नजर आएंगी। पुष्पा फेम सुपरस्टार अल्लू अर्जुन संग उनकी अगली फिल्म AA22xA6 पर मुहर पहले ही लग चुकी है जिसका निर्देशन एटली कर रहे हैं। अब खबर है कि जल्द ही वह इसकी शूटिंग शुरू कर सकती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जवान की रिकार्डतोड़ सफलता के बाद अब निर्देशक एटली कुमार और पुष्पा 2 सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अगली फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में अल्लू के साथ दीपिका पादुकोण, मृणाल ठाकुर, जाह्नवी कपूर और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई थी।
करीब 50 दिनों की शूटिंग के बाद पिछले महीने यह शेड्यूल खत्म हुआ और दूसरे शेड्यूल की तैयारी हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण अपनी अगली फिल्म की शूटिंग किस देश में करने जा रहे हैं। 
कहां होगी AA22 X A6 की शूटिंग

लंबे समय से एटली के निर्देशन में बन रही अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म की चर्चाएं तेजी से चल रही हैं। अब इस मूवी के सेकेंड शेड्यूल की शूटिंग को लेकर जरूरी अपडेट सामने आया है। जिसके मुताबिक AA22 X A6 की टीम इसे यूएई (यूनाइटेड अरब अमीरात) में शूट करेगी।
हालांकि, दीपिका अभी तक फिल्म की टीम से नहीं जुड़ी थी, वह दूसरे शेड्यूल से जुड़ सकती हैं। यानी, अब इस फिल्म के लिए यूएई में दीपिका और अल्लू की जोड़ी बनेगी। फिल्म के करीबी सूत्रों के अनुसार, दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए टीम अगले महीने यूएई रवाना होगी। एटली की योजना कुछ प्रमुख एक्शन दृश्यों को फिल्माने की है।
 

दृश्य लिवा ओएसिस के लाल टीलों समेत अबू धाबी के कुछ स्थानों पर फिल्माए जाएंगे। फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में शूटिंग लोकेशन से लेकर, एक्शन, वीएफएक्स और मार्केटिंग समेत एटली किसी भी मामले में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई है और वह इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

 

कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन और दीपिका की फिल्म

अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म की कहानी साइंस फिक्शन होनी वाली है। ये पहला मौका है, जब ये दोनों कलाकार एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगी। गौर किया जाए AA22 X A6 की रिलीज डेट की तरफ तो माना जा रहा है कि 2027 में ये मोस्ट अवेटेड मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मालूम हो कि बतौर एक्ट्रेस आखिरी बार दीपिका पादुकोण को अजय देवगन स्टारर मूवी सिंघम 3 में देखा गया था। 

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.