Top Stories
  1. स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स को दूर करता है केला, बस इस तरह करे इस्‍तेमाल, फिर देखे कमाल
  2. डायबिटीज मरीज किडनी को रखना चाहते हैं सुरक्षित तो बेहद काम आएंगी ये टिप्‍स
  3. पोषक तत्वों से भरपूर है अनानास का जूस, स्किन को ग्लोइंग करने के साथ देता है ये जबरदस्‍त फायदे
  4. सोशल स्किल की श्रेणी में आता है चुगली करना, लेकिन तय कर लें इसका दायरा
  5. सोडियम की कमी से हो सकती है बैचेनी, शरीर में दिखते है ये गंभीर लक्षण
  6. समीर वानखेड़े ने शाहरुख-गौरी पर लगाया छवि खराब करने का आरोप, खटकाया दिल्ली HC का दरवाजा
  7. बॉलीवुड के ज्योतिषी की फीस जानकर लग जाएगा झटका, करते हैं भविष्यवाणी
  8. दुनियाभर में धूम मचा रही भारत की पायर फिल्म, अब तक जीते 4 अवॉर्ड
  9. सैयारा के बाद नई लव स्टोरी डायरेक्ट कर रहे हैं मोहित सूरी
  10. 20 लाख की फिरौती, 5 लाख में सेटलमेंट; आगरा का कांस्टेबल बन गया किडनैपर
Kashi Ke Awaz | समीर वानखेड़े ने शाहरुख-गौरी पर लगाया छवि खराब करने का आरोप, खटकाया दिल्ली HC का दरवाजा
फिल्म जगत

समीर वानखेड़े ने शाहरुख-गौरी पर लगाया छवि खराब करने का आरोप, खटकाया दिल्ली HC का दरवाजा

डेस्क। एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Wife Gauri Khan) के स्वामित्व वाली रेड चिली (Red Chillies) और गौरी खान पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में मामला दर्ज कराया है। समीर वानखेड़े ने आर्यन खान (Aryan Khan) की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी छवि को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है।

समीर वानखेड़े एनसीबी मुंबई के जोनल निदेशक रहे हैं। रेड चिली शाहरुख खान और गौरी खान की स्वामित्व वाली कंपनी है। समीर ने रेड चिली के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ भी दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उनका आरोप है कि रेड चिली की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में झूठी, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक सामग्री है, जिसका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का निर्देशन आर्यन खान ने किया है। ये सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
अपने मुकदमे में समीर वानखेड़े ने प्रोडक्शन हाउस, नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ स्थायी और अनिवार्य राहत निषेधाज्ञा, घोषणा और हर्जाने के रूप में राहत मांगी है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह आर्यन खान के निर्देशन में बने पहले शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक झूठे, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि करने वाले वीडियो से वह आहत हैं। उन्होंने याचिका में दावा किया कि यह सीरीज नशीली दवाओं के खिलाफ प्रवर्तन एजेंसियों को गलत व अपमानजनक तरीके से दिखाती है। इससे लोगों में इन संस्थानों के प्रति विश्वास कम होता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह सीरीज जानबूझकर समीर वानखेड़े की प्रतिष्ठा को रंग-बिरंगे और गलत तरीके से खराब करने के इरादे से तैयार की गई है। खासकर तब जब उनसे और आर्यन खान से जुड़ी कार्यवाही बॉम्बे हाईकोर्ट और मुंबई के एनडीपीएस विशेष न्यायालय में चल रही है।

आर्यन खान के हालिया रिलीज शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक एपिसोड में एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े पर तंज कसा गया था। समीर वानखेड़े क्रूज पार्टी मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अफसर हैं। सीरीज में समीर वानखेड़े की तरह ही दिखने वाला एक किरदार था, जिसकी भूमिका भी एनसीबी अफसर की ही थी। सीरीज में दिखाया गया कि एनसीबी अफसर बॉलीवुड की पार्टी में रेड डालने पहुंचता है। इस अफसर के हाव-भा और शकल काफी हद तक समीर वानखेड़े से मिलते थे।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.