Breaking News
Kashi Ki Aawaz | वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देवदत्त पडिक्कल की एंट्री, करुण नायर बाहर
खेल

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देवदत्त पडिक्कल की एंट्री, करुण नायर बाहर

नई दिल्ली. भारत (India)-वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच अगले महीने से होनी वाली सीरीज (series) के ल‍िए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान (announced) हो गया है. इस टीम में कई बड़े फेरबदल देखने को म‍िले हैं.

टीम में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज के ल‍िए के ल‍िए रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. देवदत्त पड‍िक्कल की वापसी हुई है. वहीं इंग्लैंड दौरे में खेले करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है. वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट होगा. वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.
करुण नायर को लेकर पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि उनको सीरीज में मौका नहीं म‍िलेगा. करुण नायर का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर बहुत खास नहीं था. ठीक वैसा ही हुआ. वहीं अक्षर पटेल की वापसी हुई है. इंग्लैंड दौरे पर टीम में शाम‍िल नहीं थे. देवदत्त पड‍िक्कल भी टीम में वापस आ गए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था. हाल ही में इंग्लैंड दौरे में बुमराह सिर्फ 5 में से 3 टेस्ट ही खेले थे. वैसे दो टेस्ट की वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं थी. विकेटकीपर ऋषभ पंत, जिनका दायां पैर फ्रैक्चर हुआ था (चौथे टेस्ट में, मैनचेस्टर). वह वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल पहले विकल्प के रूप में खेलेंगे, जबकि तमिलनाडु के एन जगदीश बैकअप हैं.

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ सीरीज के ल‍िए 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.