Top Stories
  1. स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स को दूर करता है केला, बस इस तरह करे इस्‍तेमाल, फिर देखे कमाल
  2. डायबिटीज मरीज किडनी को रखना चाहते हैं सुरक्षित तो बेहद काम आएंगी ये टिप्‍स
  3. पोषक तत्वों से भरपूर है अनानास का जूस, स्किन को ग्लोइंग करने के साथ देता है ये जबरदस्‍त फायदे
  4. सोशल स्किल की श्रेणी में आता है चुगली करना, लेकिन तय कर लें इसका दायरा
  5. सोडियम की कमी से हो सकती है बैचेनी, शरीर में दिखते है ये गंभीर लक्षण
  6. समीर वानखेड़े ने शाहरुख-गौरी पर लगाया छवि खराब करने का आरोप, खटकाया दिल्ली HC का दरवाजा
  7. बॉलीवुड के ज्योतिषी की फीस जानकर लग जाएगा झटका, करते हैं भविष्यवाणी
  8. दुनियाभर में धूम मचा रही भारत की पायर फिल्म, अब तक जीते 4 अवॉर्ड
  9. सैयारा के बाद नई लव स्टोरी डायरेक्ट कर रहे हैं मोहित सूरी
  10. 20 लाख की फिरौती, 5 लाख में सेटलमेंट; आगरा का कांस्टेबल बन गया किडनैपर
Kashi Ke Awaz | दुनियाभर में धूम मचा रही भारत की पायर फिल्म, अब तक जीते 4 अवॉर्ड
फिल्म जगत

दुनियाभर में धूम मचा रही भारत की पायर फिल्म, अब तक जीते 4 अवॉर्ड

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) की फिल्म पायर इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच रही है। यूरोप में शानदार सफलता के बाद अब अमेरिका (US) में भी पायर ने अपना परचम लहराया है। सिर्फ तीन हफ्तों में फिल्म ने अमेरिका में चार प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर भारतीय सिनेमा की नई पहचान बनाई है।

फिल्म की ताजा उपलब्धि शिकागो से आई है, जहां 16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में पायर को बेस्ट फिल्म ऑडियंस अवॉर्ड से नवाजा गया। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने विनोद कापड़ी को यह अवॉर्ड प्रदान किया। उनके साथ मशहूर अभिनेता प्रतीक गांधी भी मौजूद रहे।
फिल्म को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
पायर ने इससे पहले जुलाई 2025 में जर्मनी के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ स्टुटगार्ट में ग्रैंड ज्यूरी बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड और बोस्टन के आठवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार अपने नाम किया है। पायर ने एक महीने में जर्मनी, स्पेन और ब्रिटेन में पांच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, जिसमें तीन ऑडियंस चॉइस अवॉर्ड शामिल हैं।

 

क्या है फिल्म की कहानी?
पायर की कहानी एक बुजुर्ग दंपति पदम और तुलसी के इर्द-गिर्द घूमती है। वे हिमालय के एक सुदूर गांव में रहते हैं। दंपति को चिंता है कि उनके अंतिम संस्कार का क्या होगा? तभी अकेलेपन में जी रहे दंपति को 30 साल बाद अपने बेटे का पत्र मिलता है, जो उनके जीवन में नई उम्मीद जगाता है।

पायर की स्टार कास्ट
फिल्म के मुख्य कलाकार गैर-पेशेवर अभिनेता पदम सिंह और हीरा देवी हैं। उनकी सहज अदाकारी ने दर्शकों को भावुक कर दिया। फिल्म की टीम में संगीतकार माइकल डन्ना और अमृता वाज, संपादक पेट्रीसिया रोमेल और सुभाजीत सिंहा,गीतकार एवं कवि गुलजार और निर्माता विनोद कापड़ी और साक्षी जोशी शामिल हैं।

टालिन से न्यूयॉर्क तक का सफर
पायर का विश्व प्रीमियर पिछले साल नवंबर में 28वें टालिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। मुख्य प्रतियोगिता में चुने जाने वाली यह एकमात्र भारतीय फिल्म थी।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.