थाना चेतगंज पुलिस द्वारा पासको एक्ट से संबंधित मुकदमे में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत हुआ गुमशुदा नाबालिक बालक बालिकाओं की बरामद की हेतु चला जा रहे अभियान के कर्म में श्रीमान पुलिस उपयुक्त काशी जोन व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज कमिश्नर रेट वाराणसी व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नर रेट वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाने पर बने महिला सुरक्षा केंद्र में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा मूखबीर खास की सूचना पर बीएचयू ट्रामा सेंटर गेट के पास दिनांक 7.10.2025 को अभियुक्त शुभम विश्वकर्मा पुत्र नींबू लाल विश्वकर्मा निवासी एस 17/ 95 नदेसर वाराणसी को गिरफ्तार कर थाना चेतगंज लाया गया और आगे की अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है
Leave Comments
Login to leave a comment.