Breaking News
Kashi Ki Aawaz | आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह, टॉपर अनन्या सिंह को 14 मेडल और तीन प्राइज से नवाजा गया
वाराणसी

आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह, टॉपर अनन्या सिंह को 14 मेडल और तीन प्राइज से नवाजा गया

आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही शुरू हो गया है। सभी मेधावियों में उत्साह का माहौल है। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के मंच पर बृहस्पतिवार की सुबह आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह शुरू हुआ। वैदिक मंत्र के स्वर पर दीक्षांत मंडल के सदस्य दर्शक दीर्घा में आए, वहीं सभी अतिथि मंच पर आए। विशिष्ट अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन मंच पर निदेशक प्रो. अमित पात्रा के साथ पहुंचे। इस दौरान केमिकल इंजीनियरिंग सहित सभी ब्रांच की टॉपर अनन्या सिंह को प्रेसिडेंट गोल्ड सहित 14 मेडल और तीन प्राइज से नवाजा गया। प्रस्तुतकर्ता करीब पौने 2 मिनट तक अनन्या के गोल्ड मेडल की गिनती करते रहे। इस दौरान पूरा स्वतंत्रता भवन सभागार रैलियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही शुरू हो गया है। सभी मेधावियों में उत्साह का माहौल है।  

बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के मंच पर बृहस्पतिवार की सुबह आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह शुरू हुआ। वैदिक मंत्र के स्वर पर दीक्षांत मंडल के सदस्य दर्शक दीर्घा में आए, वहीं सभी अतिथि मंच पर आए। विशिष्ट अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन मंच पर निदेशक प्रो. अमित पात्रा के साथ पहुंचे।

इस दौरान केमिकल इंजीनियरिंग सहित सभी ब्रांच की टॉपर अनन्या सिंह को प्रेसिडेंट गोल्ड सहित 14 मेडल और तीन प्राइज से नवाजा गया। प्रस्तुतकर्ता करीब पौने 2 मिनट तक अनन्या के गोल्ड मेडल की गिनती करते रहे। इस दौरान पूरा स्वतंत्रता भवन सभागार रैलियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

62 टेक्नोक्रेट्स को 123 मेडल दिए गए। आईआईटी के इन 62 टॉपर्स में 21 छात्राएं शामिल रहीं। सबसे ज्यादा 14 मेडल और 17 प्राइज जीतने वाली केमिकल इंजीनियरिंग, संस्थान टॉपर और प्रेसिडेंट मेडल विनर अनन्या सिंह को एनी बेसेंट प्राइज के साथ भगवत गीता की प्रति मंच से दी गई। कुल 169100 रुपये के कैश प्राइज दिए गए और 1995 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं। 

संस्थान में सबसे ज्यादा एक लाख की धनराशि पाने वाले मेटलर्जी ब्रांच के छात्र साहिल छाबड़ा को तीन गोल्ड मेडल मिले। साहिल को यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी केपिता के नाम पर आदित्य अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड के तहत एक लाख रुपये दिए गए। वहीं संस्थान में तीन गरीब छात्रों मेटलर्जी ब्रांच के कंबम हरीदेव, शशांक गौड़ और पीयूष रंजन को 10-10 हजार रुपये दिए गए। इन छात्रों के परिवार की आय 5 लाख रुपये से कम होने के चलते इनका चयन किया गया है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में टॉप करने और सामाजिक कार्य के लिए आकृति वर्मा को दो गोल्ड मेडल दिए गए।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.