Breaking News
Kashi Ki Aawaz | युवाओं के जोश से गूंजा चंदौली, महादौड़ प्रतियोगिता–2026 का भव्य आयोजन
चंदौली

युवाओं के जोश से गूंजा चंदौली, महादौड़ प्रतियोगिता–2026 का भव्य आयोजन

युवाओं के जोश से गूंजा चंदौली, महादौड़ प्रतियोगिता–2026 का भव्य आयोजन

ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल 

चंदौली। युवाओं को खेल और रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित महादौड़ प्रतियोगिता–2026 का भव्य आयोजन जनपद चंदौली के धानापुर स्थित अमरबीर इंटर कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्ल्यू ने किया। प्रतियोगिता में जिले के सभी 9 विकास खंडों से कुल 1600 युवक एवं 460 युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों की तालियों और उत्साहवर्धन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता रहा और पूरा मैदान युवाओं के जोश से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान मनोज सिंह डब्ल्यू ने कहा कि “चंदौली की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। खेल न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है।”
प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित महादौड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया— बाबूलाल को प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल
मनीषा राय को प्रथम पुरस्कार स्वरूप स्कूटी टॉप-5 बालक एवं बालिकाओं को साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया इस आयोजन ने चंदौली के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक नया मंच दिया और खेल के प्रति उनमें नई ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम में सैयदराजा के पूर्व विधायक सहित कई गणमान्य लोग, पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। महादौड़ प्रतियोगिता–2026 ने यह संदेश स्पष्ट किया कि यदि सही मंच और प्रोत्साहन मिले, तो ग्रामीण अंचल के युवा भी अपनी पहचान बना सकते हैं।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.