कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर जताई चिंताः
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौली
मुगलसराय में बढ़ती हत्याओं और चोरियों को लेकर प्रशासन को घेरा
पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) रविवारको स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें चंदौली जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। कांग्रेस नेताओं ने जिले में लगातार हो रही हत्याओं और चोरी की घटनाओं को लेकर प्रशासन पर रोष जताया।
बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल साबित हो रही है। नेताओं ने यह भी कहा कि प्रशासन किसी भी स्तर पर जनता के हित में काम करता नहीं दिख रहा है।
डॉ जी के पांडेय
कांग्रेस नेताओं ने रोहतास पाल हत्याकांड का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस घटना को डेढ़ महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन केवल बयानबाजी कर रहा है, जबकि हकीकत में कोई प्रगति नहीं दिख रही है।नेताओं ने चिंता व्यक्त की कि यदि हत्यारे खुलेआम समाज में घूम रहे हैं, तो यह पूरे समाज के लिए डर और असुरक्षा का विषय है। उन्होंने इसे प्रशासन की घोर लापरवाही और अक्षमता का प्रमाण बताया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 7 तारीख को जिले की सभी कांग्रेस कमेटियां एकजुट होकर चंदौली में नगर भ्रमण करेंगी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से रोहतास पाल हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने की मांग की जाएगी।
50 की संख्या हम लोगउपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मामले का खुलासा नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी इससे भी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बैठक में हीरालाल शमी, दयाराम पटेल, कन्हैया मोदनवाल, जाबिर राउत, मुन्नी परवीन, मृत्युंजय शर्मा, राकेश राज, रमेश पांडे, दीपक चौधरी, शिखी पाल, इकबाल, उमेश चौधरी, रूपेश यादव, सरदार कुरैशी, नवीन पांडेय और अनीश शर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave Comments
Login to leave a comment.