चंदौली में तीन ठग गिरफ्तार
चांदी के सिक्के का लालच देकर 2 लाख की ठगी, मिर्जापुर से बुलाया
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौली
चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र में चांदी के सिक्के का लालच देकर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये ठगने वाले तीन अंतरराज्यीय शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना जागेश्वर धाम हेतिमपुर के पास हुई थी।
मिर्जापुर के पड़री निवासी धीरज मौर्य को 28 नवंबर को हेतिमपुर बुलाया गया था। ठगों ने उन्हें चांदी के सिक्के देने का झांसा देकर 2 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित धीरज मौर्य ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद चकिया कोतवाली पुलिस ने उनकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज की।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पांच चांदी के सिक्के और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में ठगों ने बताया कि वे पांच लोगों का एक संगठित गिरोह चलाते हैं। गिरोह का सरगना पिन्टू गिरी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से ग्राहकों को फोन करता था और खुद को सोना-चांदी का व्यापारी बताता था। वह ग्राहकों को सस्ते दाम पर चांदी के सिक्के देने का लालच देता था।
ठग ग्राहकों को किसी तय स्थान पर बुलाकर चांदी के सिक्कों के नमूने दिखाते थे। जब ग्राहक को सिक्कों के असली होने का यकीन हो जाता था और वे सस्ते दाम पर सिक्के खरीदने को तैयार हो जाते थे, तब गिरोह के सदस्य ग्राहक को अपनी सुविधानुसार किसी अन्य स्थान पर बुलाते थे। वहां वे पैसे लेकर कुछ ही देर में ढेर सारे चांदी के सिक्के देने का वादा कर फरार हो जाते थे।
गिरफ्तार किए गए ठगों की पहचान पिन्टू गिरी (40 वर्ष), पुत्र जमुना गिरी, निवासी खरौली, थाना चांद, कैमूर भभुआ, बिहार के रूप में हुई है, जो इस गिरोह का सरगना है। अन्य दो गिरफ्तार आरोपी वसोहन (45 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय लालजी राम, निवासी गयापुर, थाना शहाबगंज, चंदौली और चंद्रदेव (40 वर्ष), पुत्र सुखई राम, निवासी अतायस्तगंज, थाना शहाबगंज, चंदौली हैं।
इस गिरोह के दो अन्य सदस्य, शिवराज चौहान उर्फ रोहित, पुत्र तेजबली चौहान, निवासी अर्जीखुर्द, थाना चकिया, और शिवचरन, पुत्र मुन्नीलाल, निवासी गयापुर, थाना शहाबगंज, चंदौली, अभी फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Leave Comments
Login to leave a comment.