चंदौली में जमीन हड़पने का आरोप
पीड़ित ने जान-माल की सुरक्षा के लिए SP से लगाई गुहार
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौली
चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी जमीन हड़पने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से न्याय और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मो. साहिल, जो अपनी पत्नी खुशबू बेगम के साथ अलीनगर के बिछड़ी वार्ड नंबर-5, मुगलसराय के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी माता स्वर्गीय लच्छो देवी ने 10 सितंबर 2003 को गोपाल प्रसाद से मौजा मुगलचक, परगना धूस, तहसील सदर, जिला चंदौली में आराजी नंबर 259114 रकबा 6-1/2 डिसमिल जमीन खरीदी थी। साहिल के अनुसार, वह पिछले 22 वर्षों से इस जमीन पर काबिज हैं।
साहिल ने आरोप लगाया कि अलीनगर गांव मिडिल स्कूल के पास के निवासी अरविंद जायसवाल कुछ बदमाशों और अलीनगर थाने के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उन्हें वहां से हटाने और जबरदस्ती जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। साहिल का कहना है कि अरविंद जायसवाल ने उन्हें और उनके परिवार को उठवाने और जान से मारने की धमकी भी दी है।
पीड़ित खुशबू बेगम ने बताया कि आदर्श और अरविंद नामक व्यक्तियों द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में 112 पर पुलिस को सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मो. साहिल ने यह भी बताया कि उनका कोई सगा संबंधी नहीं है और उन्हें अलीनगर थाने पर बार-बार बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, चंदौली से निवेदन किया है कि उनके और उनके परिवार के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
Leave Comments
Login to leave a comment.