ट्रेन मैनेजरों का देशव्यापी धरना ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (AIGC) की केंद्रीय समिति के आह्वान पर पूरे भारत में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में भी ट्रेन मैनेजरों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर इस देशव्यापी प्रदर्शन में भाग लिया।
यह प्रदर्शन देश के सभी डिवीजनों में मंडल रेल प्रबंधक (DRM) कार्यालयों के सामने और सभी मुख्यालयों पर आयोजित किया गया। ट्रेन मैनेजरों ने अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में ट्रेन मैनेजरों के लिए उचित वेतनमान सुनिश्चित करना, 1 जनवरी 2022 से रनिंग भत्ते में 25�की वृद्धि करना और सभी ट्रेन मैनेजरों को MACP का लाभ देना शामिल है।
अन्य मांगों में रेलवे गार्डों के लिए 1 जनवरी 2005 से स्टेशन सेक्शन में वाहनों की सुरक्षा से संबंधित नियमों को रद्द करना और RBE 102/2013 के तहत ट्रेन मैनेजरों के पदनाम एवं वेतनमान से संबंधित विसंगतियों को दूर करना शामिल है।
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे बोर्ड में सेफ्टी निदेशालय की नीतियों को पुनः स्थापित करने, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने और किलोमीटर भत्ते पर मिलने वाली आयकर छूट की सीमा बढ़ाने की भी मांग की।
इस प्रदर्शन में ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिन निर्मल कुमार, मंडल अध्यक्ष ए. के. सिन्हा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार-03 और रोशन कुमार सिंह सहित कई ट्रेन मैनेजर उपस्थित रहे। यह जानकारी डी. डी. मंडल के समस्त ट्रेन मैनेजरों द्वारा दी गई।
Leave Comments
Login to leave a comment.