चकिया में डंपर की चपेट में आने से छात्र बचा
साइकिल क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने हंगामा कर संचालन रोकने की मांग की
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौली
चकिया कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर गांव के पास मंगलवार दोपहर 12 बजे एक 17 वर्षीय छात्र आनंद डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। हालांकि, इस घटना में उसकी साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह डंपर मिट्टी ले जा रहा था।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। वे सड़क मार्ग पर एकत्र हो गए और डंपरों के संचालन पर तत्काल रोक लगाने की मांग करने लगे।
ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में डंपरों द्वारा तेजी से मिट्टी ले जाने का काम चल रहा है। ये डंपर अक्सर काफी तेज रफ्तार से सड़कों पर चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीण लंबे समय से इनकी तेज गति पर नियंत्रण लगाने की मांग कर रहे हैं।
Leave Comments
Login to leave a comment.