Breaking News
Kashi Ki Aawaz | गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने लिया गौरैया संरक्षण का संकल्प
चंदौली

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने लिया गौरैया संरक्षण का संकल्प

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने लिया गौरैया संरक्षण का संकल्प

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीवंडर फाउंडेशन द्वारा संचालित “गौरैया बचाओ अभियान” के अंतर्गत पंडित दीनदयाल नगर में एक ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गौरैया व पर्यावरण संरक्षण विषय पर कहानी, शायरी और गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि इस ओपन माइक के माध्यम से नगर के प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान की जा रही है, जिन्हें आगामी 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर विशेष मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सैकड़ों लोगों को यह शपथ भी दिलाई कि वे अपने घरों और बालकनियों में गौरैया के लिए नियमित रूप से दाना और पानी की व्यवस्था करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राणा प्रताप सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष, चंदौली), दिवाकर यादव, चंद्रभान जी, 7 डेज फाउंडेशन की संस्थापिका कोमल गुप्ता, शारदा एजुकेशन परफॉर्मिंग एंड आर्ट के डायरेक्टर विशाल तिवारी उपस्थित रहे। वहीं संस्था के सदस्य शुभम, आसिफ,संस्कार सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि गौरैया संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.