Top Stories
  1. स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स को दूर करता है केला, बस इस तरह करे इस्‍तेमाल, फिर देखे कमाल
  2. डायबिटीज मरीज किडनी को रखना चाहते हैं सुरक्षित तो बेहद काम आएंगी ये टिप्‍स
  3. पोषक तत्वों से भरपूर है अनानास का जूस, स्किन को ग्लोइंग करने के साथ देता है ये जबरदस्‍त फायदे
  4. सोशल स्किल की श्रेणी में आता है चुगली करना, लेकिन तय कर लें इसका दायरा
  5. सोडियम की कमी से हो सकती है बैचेनी, शरीर में दिखते है ये गंभीर लक्षण
  6. समीर वानखेड़े ने शाहरुख-गौरी पर लगाया छवि खराब करने का आरोप, खटकाया दिल्ली HC का दरवाजा
  7. बॉलीवुड के ज्योतिषी की फीस जानकर लग जाएगा झटका, करते हैं भविष्यवाणी
  8. दुनियाभर में धूम मचा रही भारत की पायर फिल्म, अब तक जीते 4 अवॉर्ड
  9. सैयारा के बाद नई लव स्टोरी डायरेक्ट कर रहे हैं मोहित सूरी
  10. 20 लाख की फिरौती, 5 लाख में सेटलमेंट; आगरा का कांस्टेबल बन गया किडनैपर
Kashi Ke Awaz | बिहार के इंजीनियर के पास मॉल, कई शहरों में फ्लैट और जमीन; रेड में EOU को मिले कई कागजात
देश / विदेश

बिहार के इंजीनियर के पास मॉल, कई शहरों में फ्लैट और जमीन; रेड में EOU को मिले कई कागजात

नई दिल्‍ली । आर्थिक अपराध इकाई (economic crime unit) ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले(more property cases) में समस्तीपुर(Samastipur) के विद्युत अधीक्षण अभियंता(Superintending Electrical Engineer) विवेकानंद के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। इस दौरान यूपी के गोरखपुर और वाराणसी में अधीक्षण अभियंता के जमीन खरीदने, समस्तीपुर के शॉपिंग मॉल में निवेश और दानापुर में फ्लैट की सूचना मिली है। ईओयू की टीम ने समस्तीपुर में उनके कार्यालय व आवास, दानापुर स्थित कश्यप ग्रीन सिटी में उनके फ्लैट तथा सीवान में पैतृक आवास सहित तीन ठिकानों को खंगाला।
दानापुर स्थित उनके फ्लैट से जमीन संबंधित कागजात, बीमा के रसीद, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वाहन के कागजात आदि बरामद हुए हैं। सीवान स्थित एसबीआई में विवेकानंद की पत्नी बॉबी के नाम पर एक लॉकर की भी सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी तलाशी ली जानी है। ईओयू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अधीक्षक अभियंता के पास वैध आय से 77.84 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का पता चला है।

ज्ञात स्त्रोतों से 2.74 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 4.87 करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का पता चला है। जांच के बाद मिले दस्तावेजों का आकलन करने के बाद परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी की संभावना है। विवेकानंद मूल रूप से सीवान के रहने वाले हैं। विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के छह ठिकानों पर छापेमारी में कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। अधीक्षण अभियंता द्वारा एचडीएफसी बैंक में मेसर्स आया इंटर प्राइजेज एवं मेसर्स ग्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवेलपर्स के नाम पर बैंक खाता खोला गया है।

इसमें उनकी पत्नी बॉबी का पैन कार्ड नंबर जुड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक में ही ललन सिंह और विसर्जन सिंह के नाम से खुले दो बैंक खातों में उनका मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आइडी जुड़ा है। इन बैंक खातों में विवेकानंद के पदस्थापन स्थल से बड़ी मात्रा में नगद व यूपीआई के माध्यम से राशियां जमा करायी गयी है। यह राशि बाद में स्वयं, अपनी पत्नी अथवा खोले गये व्यसायिक प्रतिष्ठान के बैंक खाते में विवेकानंद ने ट्रांसफर की है।

विवेकानंद सीवान के रघुनाथपुर थाना अंतर्गत संठी गांव के मूल निवासी हैं। इसके अतिरिक्त सीवान के रसीदचक में भी इन्होंने एक चार मंजिला मकान खरीद रखा है। विवेकानंद ने वर्ष 2009 में सहायक विद्युत अभियंता के पद पर योगदान दिया। वे सहरसा, दलसिंगसराय, हाजीपुर, मोतिहारी, पूर्णिया, छपरा, रोहतास एवं पटना में भी पदस्थापित रहे हैं।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.