आज जब पूरा देश भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र काशी इस मायने में भी खास है। यहां प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था की कमान इंजीनियर अफसरों के हाथों में है। जिले के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे बड़े अफसरों में पांच आईएएस और पांच आईपीएस अफसर सिविल सेवा में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर उस क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आईएएस अफसरों में जिले के कमिश्नर एस राज लिंगम, डीएम सत्येंद्र कुमार इंजीनियर रहे हैं तो आईपीएस अफसरों में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीआईजी वैभव कृष्ण ने इंजीनियरिंग की हैं। इसी तरह नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और वीडीए वीसी पुलकित गर्ग के अलावा सदर एसडीएम नितिन सिंह इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। वहीं आईपीएस अफसर डीसीपी क्राइम सरवरण टी, डीसीपी काशी गौरव बंशवाल और डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं।
Leave Comments
Login to leave a comment.