Breaking News
Kashi Ki Aawaz | मुगलसराय में 8.34 करोड़ की परियोजना शुरू  विधायक रमेश जायसवाल ने अल्टरनेट पावर लाइन का किया शुभारंभ
चंदौली

मुगलसराय में 8.34 करोड़ की परियोजना शुरू विधायक रमेश जायसवाल ने अल्टरनेट पावर लाइन का किया शुभारंभ

मुगलसराय में 8.34 करोड़ की परियोजना शुरू

विधायक रमेश जायसवाल ने अल्टरनेट पावर लाइन का किया शुभारंभ


ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौली।

मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल ने पड़ाव क्षेत्र में एक बिजली परियोजना का शुभारंभ किया। यह अल्टरनेट पावर लाइन परियोजना 8 करोड़ 34 लाख 71 हजार रुपए की लागत से स्वीकृत की गई है। विधायक ने करवत में स्थानीय जनता की उपस्थिति में फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि यह अल्टरनेट लाइन पूरे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में लगाई जा रही यह लाइन 33000 वोल्ट की मुख्य लाइन में खराबी आने की स्थिति में तुरंत सक्रिय हो जाएगी। इससे बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी और जनता को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

विधायक ने यह भी जानकारी दी कि आजादी के बाद इस क्षेत्र में पहली बार अल्टरनेट लाइन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस दिशा में ठोस प्रयास नहीं किया था। इस परियोजना के पूर्ण होने पर 20 से 25 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे हजारों परिवारों की बिजली समस्या दूर होगी।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.