बंद घर में लाखों की चोरी सैयदराजा में वारदात, पुलिस जांच में जुटी
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र में एक बंद घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान की चोरी हो गई। नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में हुई इस वारदात का पता तब चला जब तीन दिन बाद परिजन घर लौटे और उन्हें मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला।
पीड़ित परिवार शुक्रवार से घर पर मौजूद नहीं था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखी अलमारियों और संदूकों को खंगालकर सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
आज सुबह जब परिजन घर पहुंचे, तो उन्होंने सामान बिखरा हुआ और ताला टूटा हुआ पाया, जिसके बाद उन्हें चोरी का पता चला।
घटना की सूचना मिलते ही सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। पुलिस चोरी हुए सामान की सूची तैयार करा रही है ताकि नुकसान का सही आकलन किया जा सके।
सैयदराजा पुलिस के अनुसार, उन्हें वार्ड नंबर आठ में चोरी की सूचना मिली है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
Leave Comments
Login to leave a comment.